HomeBiharChapraनवपदस्थापित थानाध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक ने पढ़ाया Crime Contraol का पाठ

नवपदस्थापित थानाध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक ने पढ़ाया Crime Contraol का पाठ

डॉ. कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा 07 थानों डोरीगंज, अवतारनगर, भेल्दी, अमनौर, जनता बाजार, डेरनी एवं मकेर थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्षों को थाना की दैनिक कार्यशैली, अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण, Citizen Centric Policing एवं सरकार की नीतियों के अनुपालन सहित अन्य बिन्दुओं पर ब्रिफिंग दिया गया।

छपरा 26 जून 2024।  डॉ. कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा 07 थानों डोरीगंज, अवतारनगर, भेल्दी, अमनौर, जनता बाजार, डेरनी एवं मकेर थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्षों को थाना की दैनिक कार्यशैली, अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण, Citizen Centric Policing एवं सरकार की नीतियों के अनुपालन सहित अन्य बिन्दुओं पर ब्रिफिंग दिया गया।

पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु नियमित रूप से सघन वाहन चेकिंग, कारगर गश्ती, बीट पेट्रोलिंग करने एवं बेहतर प्रशासनिक समन्वय तथा विधि-व्यवस्था संधारण के साथ ही Citizen Centric Policing के तहत प्रतिदिन थाना पर आये हुए आमजनों की समस्या को सुनकर उनका त्वरित निष्पादन करने एवं आमजनों से शालीन एवं विनम्र व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग के तहत थानाध्यक्ष एवं थाना में पदस्थापित प्रत्येक पदाधिकारी / कर्मी को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया एवं भ्रष्टाचार और अवैध कार्यों में लिप्त पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध सख्त अनुशासनिक / विधिक कार्रवाई करने की बात बताई गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments