छपरा, 12 जून: छपरा में गोदरेज शोरूम के मालिक अमरेन्द्र सिंह सहित दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सनसनीखेज वारदात के एक नामजद आरोपी राजेन्द्र सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Byte: Dr. Kumar Ashish, SSP Saran
यह घटना 27 मई, 2025 को छपरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर स्थित कौशल विकास केंद्र, पुराने बीएसएनएल कार्यालय के पास हुई थी। अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने दो व्यक्तियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। मृतकों में गोदरेज शोरूम के मालिक अमरेन्द्र सिंह भी शामिल थे।
इस संबंध में, मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर छपरा मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या-288/25, दिनांक 28.05.25 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)/61(2)/3(1)बीएनएस के तहत 02 नामजद और अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा गठित विशेष टीम ने अनुसंधान के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आज, 12 जून को, नामजद अभियुक्त राजेन्द्र सिंह, जो छपिया, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण का निवासी है, को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:
राजेन्द्र सिंह, पुत्र रामदेव सिंह, निवासी- छपिया, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण।
गिरफ्तारी अभियान में शामिल पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।