HomeBiharChapraमहज 2 घंटे के अन्दर लूट की घटना का सफल उद्भेदन, 6...

महज 2 घंटे के अन्दर लूट की घटना का सफल उद्भेदन, 6 अभियुक्तों को लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

सारण के बनियापुर थाना सूचना प्राप्त हुई कि मुन्ना कुमार प्रसाद, पे०- जनक प्रसाद, साकिन – हथिसार, थाना गौरा, जिला सारण से ड्यूटी जाने के क्रम में मुस्लिम्पुर प्राइमरी स्कूल के समीप 2 बाइक सवार 4 अज्ञात अपराधियों द्वारा बन्दुक का भय दिखाकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लुट लिया गया।

छपरा 21 अक्टुबर 2021। सारण के बनियापुर थाना सूचना प्राप्त हुई कि मुन्ना कुमार प्रसाद, पे०- जनक प्रसाद, साकिन – हथिसार, थाना गौरा, जिला सारण से ड्यूटी जाने के क्रम में मुस्लिम्पुर प्राइमरी स्कूल के समीप 2 बाइक सवार 4 अज्ञात अपराधियों द्वारा बन्दुक का भय दिखाकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लुट लिया गया। इस संबद्ध में पीड़ित के आवेदन के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या- 480/24 दिनांक -20.10.24 धारा-309 (4) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त कुल 6 अपराधियों को लुटी गयी मोटरसाइकिल और लूट की घटना कारित करने में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इस मामले में विशाल कुमार, पिता-रामजी राय, सा०-मिर्जापुर, थाना- जनताबाजार, जिला सारण,
अर्जुन कुमार, पिता-स्व० झूलन राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण, राजन कुमार, पिता-भगवान राय, सा०-छतवा खुर्द, थाना- बनियापुर, जिला सारण, विक्की कुमार, पिता-योगेन्द्र राय, सा०-मुरारपुर, थाना- जनताबाजार, जिला सारण, नितीश कुमार, पिता-किशुनदेव राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण, और मो० इमरान, पिता-मो० चाँद, सा०-मझौली, थाना- बनियापुर, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के अब तकका ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

राजन कुमार, पिता-भगवान राय, सा०-छतवा खुर्द, थाना- बनियापुर, जिला सारण ।

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-60/23 दिनांक-17.02.23 धारा-392 भा०द०वि० । (ख) बनियापुर थाना कांड सं0-88/23 दिनांक-16.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(ग) बनियापुर थाना कांड सं0-105/23 दिनांक-23.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(घ) जनताबाजार थाना कांड सं0-36/23 दिनांक-12.03.23 धारा-392 भा०द०वि० । 2. मो०

इमरान, पिता-मो० चाँद, सा०-मझौली, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-88/23 दिनांक-16.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(ख) खैरा थाना कांड सं0-299/23 दिनांक-01.08.23 धारा-379/411/414 भा०द०वि० |

(ग) महराजगंज थाना कांड सं0-237/23 दिनांक-28.08.23 धारा-392 भा०द०वि० । 3.

नितीश कुमार, पिता-किशुनदेव राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण ।

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-132/24 दिनांक-05.04.24 धारा-392 भा०द०वि० |

अर्जुन कुमार, पिता-स्व० झूलन राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-204/24 दिनांक-15.05.24 धारा-341/323/307/504/506/34 भा०द०वि० ।

इन आरोपियों के पास से 3 मोटरसाईकल, 7 मोबाइल, और 1 चाकू बरामद किया गया।

इस टीम में पु०अ०नि० आशुतोष कुमार झा, थानाध्यक्ष बनियापुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments