सारण 20 जुलाई 2024: सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुफ्फसिल पुलिस ने 19 जुलाई को मेथवलिया चौक से पूरब MRF टायर दुकान के पास से 145.065 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है।
मुफ्फसिल थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अंग्रेजी शराब से भरे कार्टून एवं बोरा को कहीं ले जाने वाला है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके पास से कुल 145.065 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर ली।
पुलिस ने इस मामले में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 434/24, दिनांक 19.07.24 धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त शराब कारोबारी की गिरफ्तारी की है।
इस अभियान में प्र०पु०अ०नि० गुलशन कुमार, प्र०पु०अ०नि० ओम प्रकाश कुमार, प्र०पु०अ०नि० राजेश कुमार और मुफ्फसिल थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे।
पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सारण पुलिस अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें अवैध शराब के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।