डीएम की अध्यक्षता में समिति द्वारा कुल 28 मामलों पर किया गया विचार, 4 आवेदन किये गये अस्वीकृत, 16 आवेदनों में जन्मतिथि एवं अन्य दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर अगली बैठक में लिया जायेगा निर्णय
छपरा 20 जुलाई, 2024। अनुकंपा के आधार पर जनवितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति को लेकर आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक में कुल 28 आवेदनों पर विचार किया गया। सभी आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर 8 आवेदकों को अनुज्ञप्ति देने की स्वीकृति दी गई।
स्वीकृति प्राप्त आवेदकों में जलालपुर प्रखंड के राकेश कुमार प्रसाद एवं प्रकाश कुमार सिंह, सदर प्रखंड के आशुतोष कुमार एवं प्रेम कुमार मांझी, पानापुर प्रखंड के सुरेंद्र साह, अमनौर प्रखंड की सीता देवी, मढ़ौरा प्रखंड के मुकेश कुमार एवं दरियापुर प्रखंड के मनोज कुमार राय शामिल हैं।
इसके साथ ही 4 आवेदनों को विभिन्न वैध कारणों से अस्वीकृत किया गया। 16 अन्य आवेदनों में जन्मतिथि एवं अन्य दस्तावेजों के सत्यापन पुष्टि के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई का निर्णय लिया गया। इनमें से कुछ आवेदनों में पुराने विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण-पत्र में अंकित जन्मतिथि का मिलान आवेदक के पूर्व निर्गत मतदाता फ़ोटो पहचान पत्र से कराने का निदेश दिया गया।
जन्मतिथि के मिलान एवं अन्य दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर अगली बैठक में सभी लंबित आवेदनों पर विचार कर अंतिम निर्णय लिया जायेगा।
बैठक में जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं मढ़ौरा जुड़े थे।