HomeBiharGopalganjसामाजिक सांस्कृतिक बदलाव की पक्षधर समाजसेवी स्व० जग रोशनी देवी की 38...

सामाजिक सांस्कृतिक बदलाव की पक्षधर समाजसेवी स्व० जग रोशनी देवी की 38 वीं पुण्यतिथि मनी

गोपालगंज के  राजकीय मध्य विद्यालय कोटवाँ में हर साल की भांति अपने समय में सामाजिक सांस्कृतिक बदलाव की पक्षधर समाज सेवी स्व० जग रोशनी देवी की 38 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर एसडीएम प्रदीप कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमालुद्दीन, जिला सदर अस्पताल के चिकित्सक डा० पंकज कुमार, डा० संदीप कुमार, मुखिया रीता देवी आदि अतिथियों के कर कमलों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के 41 प्रतिभावान छात्र- छात्राओं के बीच वस्त्र, स्कूल बैग, किताब कापी, कलम आदि कीट का वितरण किया गया।

गोपालगंज 14 सितम्बर 2024। गोपालगंज के  राजकीय मध्य विद्यालय कोटवाँ में हर साल की भांति अपने समय में सामाजिक सांस्कृतिक बदलाव की पक्षधर समाज सेवी स्व० जग रोशनी देवी की 38 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर एसडीएम प्रदीप कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमालुद्दीन, जिला सदर अस्पताल के चिकित्सक डा० पंकज कुमार, डा० स्वप्न दीप कुमार, मुखिया रीता देवी आदि अतिथियों के कर कमलों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के 41 प्रतिभावान छात्र- छात्राओं के बीच वस्त्र, स्कूल बैग, किताब कापी, कलम आदि कीट का वितरण किया गया।

अतिथियों ने अपने संबोधन में माँ, शिक्षक एवं शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया।

इसके पूर्व कोटवाँ निवास रघु रोशनी स्मृति भवन पर माता जग रोशनी देवी के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उन्हें भावभीनी स्मरणांजलि दी गई। स्मरणांजलि सभा में माँ के पुत्र, पुत्री, पुत्रवधू, पौत्रों, प्रपोत्रों और प्रपौत्रियों सहित आम और खास ग्रामवासियों ने पुष्पांजलि दी। इस सत्र में गाँव की दस महिलाओं को सम्पूर्ण वस्त्र प्रदान किया गया।

गौरतलब हो कि विगत 38 वर्षों से माँ जगरोशनी देवी की पुण्यतिथि पर इस सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन उनके पुत्रों अधिवक्ता रंगकर्मी बिपिन बिहारी श्रीवास्तव और सेवानिवृत्त अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग आनन्द बिहारी प्रसाद द्वारा निर्वाध रुप से किया जा रहा है। विगत वर्षों से ये आयोजन रघु रोशनी सेवा संस्थान, कोटवाँ और अभिलाषा ज्योति फाऊंडेशन, पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

मौके पर पुत्रवधू ज्योति श्रीवास्तव, पुत्री मीरा श्रीवास्तव, पौत्र अंचल अप्रतिम, प्रशान्त चेतन, क्षितिज समीर, पौत्रबधू विभावरी, प्रेमलता श्रीवास्तव,सुमन श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, प्रपौत्र स्नेह आशीष, मोहित राज, अंशुमन समीर, प्रपौत्री रिया राज, आस्था वैष्णवी, आराध्या अभिनव सहित शिक्षाविद छोटेलाल प्रसाद गुप्ता, सरपंच मुनमुन मांझी, वार्ड पार्षद वीरेन्द्र श्रीवास्तव, समाजसेवी अमित कुमार सिंह, रुप नारायण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments