छपरा 03 अगस्त 2024: इंसानियत की एक बड़ी जीत हुई है पश्चिम बंगाल की अमीना जिसे पटना हाईकोर्ट ने निर्दोष करार दिया है, लगभग एक साल से रिहाई की किसी पहल के अभाव में छपरा जेल में बंद थी। निर्दोष सिद्ध हो जाने के बावजूद अमीना को रिहा करने वाला कोई नहीं था।
वैसे में फेस ऑफ फ्युचर इंडिया के मंटु कुमार यादव ने ये बीड़ा उठाया और रेल टिकटों का इंतजाम किया जिसके अमीना की रिहाई हो सकी।
फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया और वन स्टॉप सेंटर छपरा ने इस मानवीय संकट को गंभीरता से लिया और अमीना को जेल से मुक्त कराया। आज जेल से निकलने के बाद अमीना के परिवार से मिलने पर, भावुक हो गई और आँखों से आंसुओं की झड़ी लग गयी।
बताया जाता है कि अर्थाभाव के कारण अमीना को रिहा करा कर साथ वापस पश्चिम बंगाल ले जाने
परिवार सामने नहीं आ पा रहा था। अमीना के परिवार और जेल प्रशासन ने फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव और वन स्टॉप सेंटर छपरा के मधुबाला को धन्यवाद दिया।
अमीना की आजादी, इंसानियत की जीत का प्रतीक है। फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया और वन स्टॉप सेंटर छपरा ने इस काम के लिए प्रशंसा की पात्र हैं। ये जानकारी फेस ऑफ फ्यूचर इण्डिया के मंटु कुमार यादव ने दी।
#फेसऑफफ्यूचरइंडिया #वनस्टॉपसेंटरछपरा #अमीनाकीआजादी