शेरघाटी 03 अगस्त 2024। शेरघाटी शहर के नया बाजार स्थित होटल वेलकम के नीचे एयरटेल कार्यालय में घुसकर बाइक सवार 3 अपराधियों ने कार्यालय के मैनेजर को लूटपाट करते हुए मारी गोली मार दी और 14 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये। मैनेज गंभीर रूप से घायल मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीनों अपराधी हेलमेट लगाकर आए थे और मैनेजर बिहू कुमार को गोली मारकर उसे लगभग साढे 14 लाख रुपए के लूट कर ली और घटना का अंजाम लेकर घटना स्थान से स्थल से फरार हो गए।
उधर घटना की जानकारी मिलती है स्थानीय लोगों ने घायल को शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने औपचारिक इलाज के बाद गया मगर मेडिकल अस्पताल के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।