एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत तरैया बीडीओं विभु विवेक ने वृक्षारोपण किया गया। प्रखण्ड परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद गोष्ठी को संबोधित करते हुए बीडीओं विवेक ने कहा कि एक व्यक्ति के लिए उसके जीवन में मां का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। इस रिश्ते की गरिमा को समझते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर धरती पर हरियाली बढ़ाने के दृष्टिकोण से वृहद स्तर पर वृक्ष लगाने का संकल्प लिया था और उसी कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसे बचाने का संकल्प लिया गया है।
आमजन भी पर्यावरण को संतुलित करने व धरती को हरा-भरा रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। आगें उन्होंने कहा धरती भी मां स्वरूप है। इसलिए पेड़ पौधे रहने से वायुमंडल का संतुलन बना रहता है। इसलिए क्षेत्रीय लोगों से अपील है कि अपने घरों व आसपास की खाली जमीन पर इस अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल बेहतर ढंग से करते रहे, जो पुनीत कार्य भी है। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला पार्षद प्रतिनिधि सह तरैया पैक्स अध्यक्ष प्रत्युष प्रकाश उर्फ राहुल सिंह, समेत प्रखण्ड के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।