HomeBiharChapraअनैति देह व्यापार की शिकार 3 युवतियों को कराया गया मुक्त, धंधे...

अनैति देह व्यापार की शिकार 3 युवतियों को कराया गया मुक्त, धंधे में संलिप्त 3 अभियुक्त आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ गिरफ्तार

छपरा में पुलिस ने होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर छापामार कर शिकार 3 युवतियों को जहाँ इस नारकीय यातना से मुक्त कराया है वहीं इस धंधे में संलग्न 3 युवकों को आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ गिरफ्तार भी किया है।

छपरा 18 अगस्त 2024। छपरा में पुलिस ने होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर छापामार कर शिकार 3 युवतियों को जहाँ इस नारकीय यातना से मुक्त कराया है वहीं इस धंधे में संलग्न 3 युवकों को आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जनताबाजार थानान्तर्गत ग्राम दंदासपुर स्थित ढोढ़नाथ मंदिर के पास सांमत होटल में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए जनताबाजार पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 03 युवतियों को मुक्त कराकर इस धंधें में शामिल 03 अभियुक्तों को आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मामले में चितरंजन कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता-जगत प्रसाद, सा0-सोहई, थाना-बनियापुर, जिला-सारणजिला-सारण, बिक्की कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता-तेरस दास, सा0-हमिन्दपुर, थाना-बैकुण्ठपुर, जिला-गोपालगंज एवं राहुल कुमार, उम्र-24 वर्ष, पिता-तुफानी साह, सा0-रामगढ़ा, थाना-दुरौधा, जिला-सिवान को गिरफ्तार किया है।

इन बरामद युवतियों द्वारा बताया गया कि होटल संचालक उनको पैसा का प्रलोभन देकर इस कार्य के लिए प्रताड़ित करते है। अनैतिक देह व्यापार में लिप्त रहने के आरोप में होटल संचालक एवं अभियुक्तों के विरूद्ध जनताबाजार थाना कांड संख्या-165/24, दिनांक-18.08.2024, धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic (Prevention) Act 1956 के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस अभियान को राजकुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, पु0अ0नि0 निर्मला सुमन, थानाध्यक्ष, जनताबाजार थाना, प्र0पु0अ0नि0 दिलीप चैधरी, जनताबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी ने कुशलतापूर्वक अंजाम दिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments