छपरा 18 अगस्त 2024। सारण की नगरा पुलिस ने एक मवेशी चोर को रंगे हाथों हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम रात्रि गश्ती, अपराध नियंत्रण तथा विशेष छापामारी के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अफौर में कुछ अपराधी हथियार का भय दिखाकर मवेशी चोरी कर रहे है।
प्राप्त सुचना पर त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए विजेन्द्र नट, उर्फ विरेन्द्र उर्फ राजा नट, उम्र-27 वर्ष, पिता कुमार नट, सा0 कादीपुर बंगरा, थाना नगरा, जिला-सारण 1 अवैध आग्नेयास्त्र, 2 कारतूस एवं 1 मोटरसाकिल के साथ गिरफ्तार किया।
इस संबध में नगरा थाना कांड संख्या-84/24, दिनांक-17.08.2024, धारा-25(1-बी)ए /26(2)/35 आर्म्स अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के बाद 1 देशी, 2 जिंदा कारतूस, एवं 1 मोटर साईकिल बरामद किया गया।
इस छापामारी में पु0अ0नि0 विजय रंजन थानाध्यक्ष, नगरा थाना, प्र0पु0अ0नि0 जर्नादन कुमार प्रजापति, नगरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे।