छपरा 12 मई 2025: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के वीर शहीद सब इंस्पेक्टर मो० इम्तियाज को आज, दिनांक 12 मई 2025 को उनके पैतृक गांव नारायणपुर, गड़खा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर सारण के पुलिस उप-महानिरीक्षक, जिलाधिकारी सारण और पुलिस अधीक्षक सारण ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभी ने राष्ट्र की सेवा में शहीद मो० इम्तियाज के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि शहीद मो० इम्तियाज 10 मई 2025 को जम्मू जिले के आर एस पुरा इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। वे बीएसएफ की एक सीमा चौकी का नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए आगे बढ़कर अपने जवानों का नेतृत्व किया।
शहीद मो० इम्तियाज के पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।