राष्ट्रीय जनता दल के अरुण कुमार यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव हमेशा जनसरोकार से जुड़े मुद्दों की राजनीति करते हैं। वहीं भाजपा और एनडीए विभाजनकारी और ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव के द्वारा सावन माह के बाद प्रस्तावित यात्रा से सत्तापक्ष में बौखलाहट और बेचैनी होने लगी है। बौखलाहट में ही सत्तापक्ष के लोग तेजस्वी यादव के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप कर रहे है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार और बिहार की जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर तेजस्वी यादव का यात्रा जनहित में उद्देश्यपूर्ण, महत्वपूर्ण और जन विश्वासनीय है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं चरम पर है। इन सभी समस्याओं से बिहार की जनता कराह रही है। फिर भी सरकार में बैठे लोग मूकदर्शक बने हुए हैं। नीतीश सरकार हर मोर्चों पर विफल साबित हुई है।