HomeRegionalBihar5 IAS अधकारियों का हुआ ट्रान्सफर, पढ़े कौन कहा गये

5 IAS अधकारियों का हुआ ट्रान्सफर, पढ़े कौन कहा गये

बिहार सरकार ने रविवार की छुट्टी के दिन पांच आईएएस अधकारियों को इधर उधर किया है। सरकार ने उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक को रिलीव कर दिया है। संदीप पौंड्रिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अब दिल्ली जा रहे हैं जहां उन्हें लौह अयस्क मंत्रालय में सचिव का पदभार दिया गया है। इसके साथ ही मगध प्रमंडल के आयुक्त को पटना का कमिश्नर बनाया गया है जबकि गया के जिलाधिकारी त्याग राजन को मगध प्रमंडल के कमिश्नर का पदभार दिया गया है।

इसके साथ ही वे बिपार्ड के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग के सचिव और बिजली कंपनी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी को उद्योग विभाग और आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही पटना प्रमंडल के कमिश्नर कुमार रवि मुख्यमंत्री के सचिव बनाये गए हैं और वे भवन निर्माण विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments