HomeRegionalBiharअधिवक्ता पिता- पुत्र दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी  शूटर सहित गिरफ्तार, प्रयुक्त...

अधिवक्ता पिता- पुत्र दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी  शूटर सहित गिरफ्तार, प्रयुक्त हथियार और मोटरसाईकिल बरामद

छपरा के सनसनीखेज अधिवक्ता पिता पुत्र दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को शूटर सहित छपरा पुलिस ने धर दबोचा है। 12 जून को मार्निंग कोर्ट आ रहे अधिवक्ता पिता पुत्र की हत्या मुफस्सिल थाना के दुधिया पुल के पास अपराधियों द्वारा गोली मार के कर दी गयी थी जिस मामले में गठित एस आईटी द्वारा आज मुख्य आरोपी को शूटर समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।

छपरा 26 जुलाई 2024। छपरा के सनसनीखेज अधिवक्ता पिता पुत्र दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को शूटर सहित छपरा पुलिस ने धर दबोचा है। 12 जून को मार्निंग कोर्ट आ रहे अधिवक्ता पिता पुत्र की हत्या मुफस्सिल थाना के दुधिया पुल के पास अपराधियों द्वारा गोली मार के कर दी गयी थी जिस मामले में गठित एस आईटी द्वारा आज मुख्य आरोपी को शूटर समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।

एस पी डॉ० कुमार आशीष ने बताया कि उक्त हत्याकांड में मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-336/24, दिनांक 12.06.24,धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया |

आज समय करीब 10:00 बजे ग्राम उमधा मोड़ एवं ग्राम मगाईडीह से उक्त कांड का शार्प शूटर एवं मुख्य अभियुक्त रविशंकर कुमार उर्फ वोल्ट एवं पंकज कुमार की गिरफ्‌तारी उक्त काण्ड के गठित SIT टीम द्वारा की गई है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एवं मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। इसके पूर्व अन्य 03 अपराधियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है |

उन्होंने बताया कि मामले में रविशंकर कुमार उर्फ वोल्ट, उम्र -24 वर्ष, पिता- स्व० सरयु राय, सा०-मेथवलिया, थाना-मुफस्सिल और पंकज कुमार, उम्र -28 वर्ष, पिता- रामदयाल महतो, सा०-विनटोलिया, थाना- मुफस्सिल, जिला-सारण।

इनका आपराधिक इतिहास:-

रविशंकर कुमार उर्फ वोल्ट
1. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-273/2, दिनांक-24.06.21, धारा-342/326/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
2. मोहिउदीन नगर थाना (समस्तीपुर) काण्ड सं0-156/21, दिनांक-13.07.21, धारा-379 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट |

पंकज कुमार महतो
1. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-239/19 दिनांक-20.06.19, धारा-400 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) / 26 आर्म्स एक्ट ।
2. नगरा थाना काण्ड सं0-40/20 दिनांक-11.02.20, धारा-395 भा०द०वि०।

इनके पास से एक देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतम, 01 मोटरसाइकिल एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया है।
इस अभियान में विशाल आनंद, पु०नि०-सह -थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० नीरज कुमार मिश्रा, प्र०पु०अ०नि० गुलशन कुमार, प्र०पु०अ०नि० ओम प्रकाश कुमार, प्र०पु०अ०नि० राजेश कुमार, स०अ०नि० रंजित कुमार, सि०- 1438 हासिम अख्तर सभी मुफ्फसिल थाना एवं प्र०पु०अ०नि० अंकित कुमार जिला आसूचना इकाई शामिल रहे।

डॉ० कुमार आशीष, एस पी, छपरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments