Reported by: Raju Jayswal
पूर्णिया 26 जुलाई 2024। पूर्णिया से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन बाजार स्थित तनिष्क ज्वैलरी शोरूम से करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि अपराधी खरीदारी करने के नियत से अंदर घुसे थे एक-एक कर तीन से चार की संख्या में अपराधी अंदर घुसे और धीरे-धीरे सभी एकजुट होकर शुरू में काम कर रहे सभी कर्मी को बंधक बना लिया और करोड़ों के डायमंड, नेकलेस लूटकर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि 6 की संख्या में अपराधी आए थे। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर खोजबीन में जुट गई।
शहर के लाइन बाजार काफी भीड़ भरा इलाका माना जाता है फिर भी अपराधी बेखौफ होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है कही ना कहीं पूर्णिया पुलिस के लिए एक चुनौती सबित होगा।