HomeRegionalBiharनीट पेपर लिक मामले पर जनतंत्र आवाज पार्टी ने दिया धरना

नीट पेपर लिक मामले पर जनतंत्र आवाज पार्टी ने दिया धरना

आज दिनांक 27-6-24 क़ो जनतंत्र आवाज पार्टी ने जिला समहरणलय पर अजय शर्मा के अध्यक्षता मे धरना दिया धरना क़ो सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा शिक्षा पर देश के सभी ब्यक्ति का अधिकार है मगर जान बुझ कर सरकार शिक्षा क़ो महगा करते जा रही जिसे बच्चो क़ो पढ़ाना मुश्किल हो रहा है। मोके पर पार्टी के महासचिव कुंदन शर्मा ने कहा शिक्षा मे झुआ झूत आज भी क़ायम है इस लिए गरीब सरकारी बिधालय मे और अमीर महगें प्राइवेट बिलालय मे पढ़ रहा है।

पार्टी के संरक्षक प्रेमचंद प्रसाद ने कहा शिक्षा क़ो महगा होने से सरकार क़ो बचाना चाहिए ताकि सभी क़ो शिक्षा मिल सके। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने कहा बिगत कई वर्ष से सभी महत्वपूर्ण परीक्षा लिक कर दी जाति है जिसे आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों का शोषण होता है।

नीट परीक्षा पेपर लिक मामला अस्पष्ट करता है कि राजनीती संरक्षण मे परीक्षा माफिया हर महत्वपूर्ण परीक्षा होने से पहले पेपर लिक करा कर कड़ोड़ो का कमाई कर जाते है जबकि किसी भी परीक्षा के तैयारी मे छात्र लाखो खर्च करते है। अमीर प्रशन पत्र खरीद कर सफलता ले लेता है इससे अधिकतर हानि अपर बर्ग के आर्थिक कमजोर परिवार क़ो छति होती है शर्मा ने कहा हर हालत मे शिक्षा से भरस्टाचार कदाचार समाप्त होना चाहिए जिसे मेधावी छात्र के अधिकार का हनन नहीं है।

धरना के अंत मे प्रधानमंत्री ने नाम एक ज्ञापन महत्वपूर्ण मागो के साथ जिला धिकारी क़ो दिया गया। मंच संचालन जिला महा सचिव रजनीश कुमार ने किया धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र गुप्ता ने किया अन्य शामिल पार्टी कार्यकर्त्ता मे दिनेश पंडित लाल बाबू गुप्ता प्रेमचंद प्रसाद सुरेश कुमार अमित कुमार त्रिभुवन शर्मा नर्वदेश्वर शर्मा मुकेश शर्मा अमरजीत शर्मा रघुवर शर्मा बीतेश्वर प्रसाद राजा मुनि देवी सरिता देवी अनिल कुमार शर्मा मो गयासुद्दीन ऋषि कुमार गुप्ता रघुनाथ शर्मा पंकज कुमार रीता देवी देवकुमारी देवी गणेश शर्मा रामा शंकर शर्मा उतिम चंद शर्मा आदि शामिल हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments