विगत 24 घंटे में मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर कुल-775 ली० शराब के साथ 47 गिरफ्तार।
छपरा 20 अक्टुबर 24। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 285 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 18 कांड एवं 20 सनहा दर्ज कर कुल 47 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा 591 लीटर देशी शराब, 32.65 लीटर विदेशी शराब, 151 लीटर स्प्रीट, चार पहिया वाहन-01, मोहर-01, मोटरसाईकिल-02, तराजू-01 जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 07 शराब की भठ्ठी ध्वस्त कर लगभग 3860 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।
शराब की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगाने गठित SIT टीम द्वारा विगत 24 घंटे में 51 स्थानों पर छापामारी कर 03 कांड एवं 01 सनहा दर्ज करते हुए 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 150 लीटर देसी शराब, 131.2 लीटर स्प्रिट, चार पहिया वाहन-01, मोहर-01, मोटरसाईकिल-02, तराजू-01 जप्त किया गया। साथ ही 03 शराब की भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 3000 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।
घटना से संबंधित दर्ज कांड और इसके फॉरवर्ड / बैकवर्ड लिंकेज का पता कर त्वरित कार्रवाई हेतु गठित SIT टीम द्वारा विगत 24 घंटे में 95 अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 10 कांड एवं 08 सन्हा दर्ज करते हुए कुल 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 605 लीटर देशी और 20 लीटर स्प्रिट, जप्त किया गया है।
विगत 04 दिनों में सारण पुलिस द्वारा 1135 स्थानों पर छापामारी कर 96 कांड एवं 57 सनहा दर्ज कर कुल 197 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 3591 लीटर देशी शराब, 963 लीटर विदेशी शराब, 217.50 लीटर स्प्रीट, 10 गैस सिलेन्डर, 03 तसला, 07 गैस चुल्हा, 06 शराब बनाने वाला बर्तन, 01 मोटर, 01 ट्रक, 01 चार पहिया वाहन एवं 09 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 81 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 53500 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।