HomeCrimeपुलिस की मुखबिरी के आरोप में साइबर अपराधियों ने युवक की पीट-पीट...

पुलिस की मुखबिरी के आरोप में साइबर अपराधियों ने युवक की पीट-पीट कर किया बेरहमी से हत्या

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के नेवाज़ी बीघा गांव में साइबर अपराधियों ने पुलिस कीूू मुखबीरी करने के आरोप में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।

By: Rishikesh Kumar

नालंदा 16 अगस्त 2024। इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के नेवाज़ी बीघा गांव में साइबर अपराधियों ने पुलिस कीूू मुखबीरी करने के आरोप में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतक युवक गणेश कुमार के परिजनों ने बताया कि नेवाजी बीघा गांव के आसपास साइबर अपराधियों की तूती बोलती है।

मृतक गणेश कुमार के द्वारा साइबर अपराधियों की सूचना दीपनगर थाना पुलिस को दी। इसी से गुस्साए साइबर अपराधियों ने गणेश कुमार का कंचनपुर गांव से एक दर्जन लोगों ने अपहरण कर 12 घंटे अपने पास रखने के बाद लाठी डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को घोड़ा घाट इलाके में फेंक दिया।

अपराधियों ने युवक की दोनों आंख भी फोड़ी और हाथ भी तोड़ दिए। परिजनों ने इस घटना को लेकर कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार भी की है। फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments