HomeCrimeछपरा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर 70 लाख की चोरी का...

छपरा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर 70 लाख की चोरी का किया सफल उद्भेदन, तीन गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद

सारण पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के कैश वैन से हुए 70 लाख रुपये की सनसनीखेज चोरी की घटना का महज 48 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी की गई पूरी रकम 70 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।

छपरा 12 मई 2025 : सारण पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के कैश वैन से हुए 70 लाख रुपये की सनसनीखेज चोरी की घटना का महज 48 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी की गई पूरी रकम 70 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।

पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस सफलता को हासिल किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में कैश वैन के दो कस्टोडियन गार्ड और उनका एक परिजन शामिल है, जिन्होंने मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 09.05.2025 को नगर थाना क्षेत्र में हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के कैश वैन से 70 लाख रुपये की चोरी की सूचना मिली थी, जिसके संबंध में नगर थाना में कांड संख्या-248/25 दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण शिखर चौधरी के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सहित एक SIT टीम का गठन किया था, जिसे घटना की त्वरित जांच और उद्भेदन का जिम्मा सौंपा गया था।

SIT टीम ने गहन तकनीकी जांच और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रत्नेश कुमार साह (पिता-भवसागर साह, सा०-बरदहियाँ, थाना-मढ़ौरा), सोनू कुमार सिंह (पिता-ओमप्रकाश सिंह, सा०-फकुली, थाना-मुफ्‌फसिल) और कृष्ण कुमार (पिता-कमलेश सिंह, सा०-कटहरी बाग, थाना-नगर) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए सभी 70 लाख रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक हेलमेट, घटना के समय पहने गए पेंट-शर्ट और कैश वैन की एक डुप्लीकेट चाबी भी बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

इस महत्वपूर्ण सफलता पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष ने कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, थानाध्यक्ष नगर थाना और थाना के अन्य कर्मी, तथा जिला आसूचना इकाई, सारण के सदस्य शामिल थे।
इस त्वरित कार्रवाई और सफलता से सारण पुलिस ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं और यह संदेश दिया है कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments