HomeRegionalDelhi NCRप्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम...

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों की ऊर्जा, दृढ़ संकल्प, क्षमता, उत्साह और जोश का गुणगान करने के लिए हर साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) का आयोजन करता है। इस पुरस्कार के लिए बच्चा भारतीय नागरिक होना चाहिए और भारत में रहता हो। उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं (आवेदन/नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के अनुसार) होनी चाहिए। राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल यानी https://awards.gov.in पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 15.09.2024 है।

पीआईबी, मुख्‍यालय नई दिल्‍ली में कौन क्‍या है। पत्र सूचना कार्यालय के मुख्‍यालय में कार्यरत अधिकारियों के टेलीफोन नंबरपत्र सचूना कार्यालय के क्षेत्रीय शाखा कार्यालयों के पते एवं टेलीफोन नंबरलोक शिकायत अधिकारीआन्‍तरिक शिकायत समिति कमेटी संपर्क अधिकारीकेंद्रीय जन सूचना अधिकारी, अपीलीय प्राधिकारियों की सूचीबजट आबंटनकार्य आबंटननागरिक अधिकार पत्रपारदर्शिता लेखा परीक्षासीपीआईओ और अपी‍लीय अधिकारी की नियुक्ति सूचना पुस्तिकावेब सूचना प्रबंधकलोक शिकायत निवेदन करने के लिए पोर्टल भारत सरकार के लिंक्‍स सूचना एवं प्रसारण मंत्रालयवस्त्र मंत्रालयवित्त मंत्रालयकृषि मंत्रालयगृह मंत्रालयआवास और शहरी मामलों का मंत्रालयशिक्षा मंत्रालयपंचायती राज मंत्रालयपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालयविद्युत मंत्रालय
और देखें

हाइपरलिंकिंग नीतिगोपनीयता संबंधी नीतिस्वत्वाधिकार नीतिउपयोग संबंधी शर्तें निविदाअभिलेखागारप्रतिक्रिया साइट को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) द्वारा होस्ट किया जाता है। इस पर सूचनाएं प्रेस सूचना ब्यूरो “ए” विंग, शास्त्री भवन, डॉ राजेंद्र प्रसाद रोड़, शास्त्री भवन, नई दिल्ली – 110001, फोन : 23389338 द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है और अद्यतित की जाती है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments