छपरा 10 अगस्त 2024। सारण में प्रेम प्रसंग को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई हत्याकांड में पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। 8 अगस्त को भेल्दी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रंजन कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता भरत राउत, सा0 रामचक बरदहिया, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण की प्रेम प्रसंग को लेकर उत्पन्न विवाद में सुरज कुमार एवं उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया गया है।
प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में भेल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना कांड संख्या-257 /24, दिनांक-09.08.2024, धारा-103(1)/238/3(5) बि0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त सुरज कुमार, पिता स्व0 अनार राउत, सा0 तरवार, थाना भेल्दी, जिला-सारण, सरोज कुमार, पिता ज्ञानचंद राम, सा0 सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।
इनके द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक रंजन कुमार का अभियुक्त की बहन से प्रेम प्रंसग चल रहा था, इसी से बात को लेकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया तथा शव को छुपाने के उद्देश्य से कुंए में फेक दिया गया। घटना कें संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी/कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त रस्सी 1, साईकिल-1, मोबाईल-2 बरामद किया है।
इस अभियान में नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा, पु0नि0 अजय कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक, पु0अ0नि0 संदीप कुमार, थानाध्यक्ष भेल्दी थाना, पु0अ0नि0 निरंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना एंव थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे।