गोपालगंज 12 अगस्त 2024। गोपालगंज में एक अनोखी शादी हुई, मामी और भांजी ने भाग कर आपस में शादी कर ली। दोनों ने शादी के बाद तीन साल से दोंनो के बीच प्रेम की बात बताई। मामी और भांजी ने प्यार किया और अब एक दूसरे के साथ शादी कर ली।
मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा दुर्गा मंदिर का है। मामी और भांजी की इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, ये शादी इलाके के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जाता है कि गोपालगंज के एक गांव की रहनेवाली मामी और उनकी भांजी दोनों तीन साल से एक-दूसरे से प्यार करतीं हैं। प्यार में पागल मामी-भांजी ने शादी करने का फैसला किया और घर से भागकर सासामुसा स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली।
मामी और भांजी ने एक दूसरे को माला पहनाई और फिर सात फेरे लेने के बाद एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं।