शुक्रवार को जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह एवं लोकप्रकाश सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि हमारी सरकार किस अपराधी को संरक्षण देती है? अगर उनके पास जानकारी है तो उस अपराधी का नाम उजागर करें अन्यथा बिना आधार के अनर्गल आरोप लगाना बंद करें। वफ्फ बोर्ड संसोधन अधिनियम के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस अधिनियम को संयुक्त प्रवर समिति को भेजा गया है, अगर इसमें कहीं कोई सुधार की गुंजाईश होगी तो निश्चित ही केंद्र सरकार उस पर गौर करेगी। विपक्ष इसको राजनीति का मुद्दा बना रहा है जबकि सरकार की मंशा वफ्फ बोर्ड को पारदर्शी बनाने की है। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हर निर्णय हमेशा बिहारवासियों के हित में होता है।