छपरा 29 सितम्बर 2024। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छपरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोरिया टोला से 23.40 ग्राम स्मैक बरामद किया है। साथ ही, इस मामले में एक आरोपी दीपक राय को भी गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी:
पुलिस को सूचना मिली थी कि गोरिया टोला में स्मैक की खरीद-बिक्री हो रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और दीपक राय वल्द स्व० सीताराम राय साकिन दौलतगंज थाना भगवान बाजार जिला सारण को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
बरामद सामान:
पुलिस ने दीपक राय के पास से 23.40 ग्राम स्मैक और 2060 रुपये की नकदी बरामद की।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
दीपक राय पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, हत्या का प्रयास, और मादक पदार्थों की तस्करी शामिल हैं। यह मामला मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 585/24, दिनांक- 27.09.2024 के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी दीपक राय को धारा 21 (बी)/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में पु०नि० विशाल आनंद, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, स०अ०नि० मो० फिरोज मुफ्फसिल थाना एवं प्र०पु०अ०नि० सुजीत कुमार और प्र०पु०अ०नि० साकेत बिहारी जिला आसूचना ईकाई शामिल थे।
यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को दर्शाती है। मादक पदार्थ युवाओं के लिए एक बड़ा खतरा हैं और इनके सेवन से कई तरह की सामाजिक समस्याएं पैदा होती हैं।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।