आज लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। आज और आनेवाले समय में आप सब आपसी सहयोग और तालमेल से सामाजिक समरसता बनाये रखें। ये पावन भूमि आपके पूर्वजों के उत्तम आचरण और कार्यों से गौरवान्वित हुई है, आज और आनेवाले समय में आपके अच्छे शांतिपूर्ण कार्य और भाईचारा से इस समृद्ध संस्कृति को और ऊंचाई तक ले जाना आप सबों का महती दायित्व है। किसी भी परिस्थिति में आक्रोशित ना हों, संयमित रहें। नौजवानों पर विशेष ध्यान रखें, सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट ना ही लिखें, ना ही बिना जाने समझे शेयर या फारवर्ड करें। एक छोटी सी भूल ऐसे युवाओं का भविष्य खराब कर सकती है। साइबर पेट्रोलिंग टीम लगातार सक्रिय है। हरेक संवेदनशील स्थान पर मजिस्ट्रेट संग भारी मात्रा में फ़ोर्स की तैनाती है। आपकी सुरक्षा के हम सदैव तत्पर है। कृपया सूचना दें, सहयोग करें।