श्रावण मास के शुभारम्भ होते ही बजरंग दल के द्वारा गिरिहिंडा पहाड़ के ऊपर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी लोगों को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा की उसकी देखभाल की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे की कमी के कारण लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है जहाँ इतनी गर्मी देखने को मिल रहा था जहाँ धरती का तापमान बढ़ रहा है। बारिश की कमी हो रही है पर्यावरण में संतुलन चाहिए तो लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है।
वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक सक्रिय कार्यकर्त्ता मनोहर कुमार सोनी ने पत्रकारों से कहा की पौधे लगाये और अपने सहित समाज के लोगों का जीवन बचायें। उन्होंने कहा की इस बार लगभग हजार से ज्यादा पौधे लगाने का निश्चय दृढ निश्चय किया है। पूछे जाने पर उन्होंने बताया की बजरंग दल को वन विभाग का भी काफ़ी सहयोग मिल रहा है जिसके लिए हम सभी बजरंग दल कार्यकर्ता उनका आभारी है। कभी भी वन विभाग को हमारी आवश्यकता पड़ेगा तो हम सभी बाल कार्यकर्ता हमेशा उनके लिए खड़ा है।
मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक मनोहर कुमार सोनी, निखिल मोदी, पंकज पासवान, मनीष कुमार, अमर कुमार, दीपक लाल यादव, सागर मिश्रा ,सानिया कुमारी, प्राची कुमारी, प्रियंका कुमारी, साजन कुमार, अशोक कुमार यादव, रोहित कुमार, आशीष कुमार, राजशंकर सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर ढाई सौ पेड़ लगाए गए। जहाँ इनके रक्षा का भी बीड़ा बजरंग दल उठाने को तैयार है।