HomeRegionalBiharहरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में इप्टा के जातीय विद्वेष और युद्ध की...

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में इप्टा के जातीय विद्वेष और युद्ध की वीभिषिका के खिलाफ नाटक ‘रश्मिरथी’ को देख भाव विभोर हुए सामयिन

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में सांध्यकालीन सत्र में इप्टा, छपरा द्वारा जातीय विद्वेष और युद्ध की वीभिषिका के खिलाफ रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कालजयी रचना ‘रश्मिरथी’ नाटक की प्रस्तुति जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से किया गया। ‘रश्मिरथी’ का नाट्यांतरण, निर्देशन और रंग परिकल्पना डॉ० अमित रंजन ने की है तो रंग संगीत कंचन बाला और टुन्नू तनहा ने तैयार किया है। नृत्य संयोजन आयुषी परासर और रुप सज्जा और सह निर्देशन रंजीत भोजपुरिया का है।

नाटक के कथा नायक कर्ण की भूमिका में मनोरंजन पाठक ने पात्र को जीवंत करते हुए बेहतरीन अभिनय किया तो कृष्ण की भूमिका में डॉ राकेश कुमार ने अद्भुत अभिनय से दर्शकों को लुभाया। परशुराम की भूमिका में वरिष्ठ रंगकर्मी बिपिन बिहारी ने श्रेष्ठता का भली भांति परिचय दिया तो वहीं कुंती की भूमिका में कंचन बाला ने सूक्ष्म संवेदनशील अभिनय का नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया। इन्द्र की भूमिका में अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार शाही ने और दुर्योधन की भूमिका में पंकज कुमार ने कमाल का अभिनय पेश किया। अर्जुन की भूमिका में मृणाभ कुमार, भीम की भूमिका में अमितेश, कृपाचार्य की भूमिका में सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, नटी की भूमिका में आयुषी परासर, समय की भूमिका अभिलाषा मिश्रा, कोरस की भूमिकाओं में सागर कुमार, आयुषी परासर, आशीष कुमार सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, शुभम राज सिंह, हर्षित, आदर्श और अभिनव ने अपने सधे अभिनय से नाटकीय कथ्य को जहाँ सम्प्रेषणीय बनाया वहीं भूमिकाओं के साथ भरपूर न्याय किया।

‘रश्मिरथी’ के जातीय विद्वेष और युद्ध की वीभिषिका के साथ साथ राजनीति, देश धर्म आदि से संबद्ध संदेश पूरी शिद्दत के साथ मंच से सम्प्रेषित हुए। डॉ० राकेश कुमार, मनोरंजन पाठक, पंकज कुमार, कंचन बाला, बिपिन बिहारी श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार शाही जैसे वरिष्ठ और नये तमाम कलाकारों के सम्मिलित प्रयास से महज 55 मिनट का नाटक अपनी यादगार छाप छोड़ने में सफल रहा जिसका श्रेय कलाकारों के अभिनय के साथ साथ रंग संगीत निर्देशक द्वय कंचन बाला और टुन्नू तनहा द्वारा तैयार साऊंड ट्रैक को जाता है। संगीत बद्ध संवाद पहले से ही ट्रैक के रुप में रिकार्डेड थे जिससे संवाद पूरी स्पष्टता के साथ सम्प्रेषित हुए। दर्शकों ने रश्मिरथी में डॉल्बी साऊंड का लुत्फ उठाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments