आगरा मंडल में राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 56 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आगरा में राजभाषा पखवाड़ा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में राजभाषा पखवाड़े के दौरान मंडल कार्यालय एवं मंडल के आगरा छावनी, मथुरा जं, धौलपुर जं, अछनेरा जं, कोसीकलां एवं अन्य स्टेशनों पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ सरकारी काम काज में हिंदी का उत्कृष्ट प्रयोग प्रसार करने वाले कुल 56 अधिकारियों और कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश एक बहुभाषी देश है जिसमें हिंदी का एक विशिष्ट स्थान है क्योंकि देश की अधिसंख्य जनता इसे बोलती और समझती है। राजभाषा पखवाड़ा वास्तव में हिंदी के प्रचार- प्रसार का पर्व है । पुरस्कार के लिए चुने गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए हिंदी के उत्कृष्ट भविष्य के प्रति सभी को आश्वस्त किया। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी प्रनव कुमार ने अपने संबोधन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने वाले कर्मचारियों के उत्साह और लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं हिंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किए गए अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई देता हूँ। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होनें कहा कि जो प्रतियोगी सफल नहीं हो सके, उनका प्रतियोगिता में सहभागिता करना ही बड़ी बात है।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रनव कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर समन्वय योगेश मित्तल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर सीएनडबल्यू राज कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक तनुजा प्रसाद, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक हर्षकेश मौर्या, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त अफताब अहमद, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल सामाग्री प्रबंधक विवेक दिवाकर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग विरेंद्र सिंह, राजभाषा अधिकारी भगवान सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव, एडीएसटीई मुकेश कुमार एवं मनीष मिश्रा व अन्य अधिकारी व पुरस्कृत कर्मचारीगण उपस्थित रहे।