छपरा, 14 जुलाई, 2024: मंडल कारा, छपरा में बंद सुनिल राय नामक बंदी की आज सुबह 4:45 बजे सदर अस्पताल, छपरा में इलाज के दौरान मौत हो गई।
काराधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि उक्त बंदी सुनिल राय को 11 जुलाई को भगवान बाजार थाना कांड संख्या 250/2024, धारा 30(ए) बिहार एक्साइज एक्ट, 2018 के तहत बंदी बनाकर कारा में लाया गया था।
कारा में प्रवेश के दौरान कारा चिकित्सक पदाधिकारी द्वारा उन्हें सदर अस्पताल, छपरा भेजकर इलाज कराया गया था। तत्पश्चात् कारा में उन्हें क्रोनिक अल्कोहल विदड्रॉल सिंड्रोम (सीएडब्ल्यूएस) रोग से ग्रसित पाया गया। उक्त बंदी को ऑब्जर्वेशन में रखा गया एवं कारा अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया।
13 जुलाई को कारा अस्पताल में इलाज के दौरान तबियत अत्यधिक खराब हो जाने के कारण कारा चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अनुशंसा कर बेहतर इलाज हेतु उन्हें सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया। सदर अस्पताल, छपरा में बंदी ईलाजरत था, इलाज के दौरान आज रविवार को सुबह 4:45 बजे उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक के शव का इनक्वेस्ट एवं पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, छपरा में करा कर शव को उनके परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु हस्तगत करा दिया गया।
कारा प्रशासन द्वारा इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली, बिहार मानवाधिकार आयोग को सूचित किया गया एवं उक्त बंदी की मृत्यु की कारणों की न्यायिक जांच हेतु न्यायालय से अनुरोध की गई है।
प्रतीकात्मक तस्वीर