मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोनपुर मेला के सफल आयोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्विभागीय बैठक। आयुक्त सारण एवं तिरहुत प्रमण्डल तथा सारण/वैशाली के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी बैठक में रहे मौजूद। मेला को सफल बनाने हेतु सभी विभाग एवं सारण/वैशाली जिला प्रशासन आपसी समन्वय से करें कार्य: मुख्य सचिव।
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2024 के सफल आयोजन को लेकर आज मुख्य सचिव, बिहार अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्विभागीय बैठक आहुत की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित मेला में कराये जा रहे कार्यों के बारे एक-एक कर जानकारी दी गई। विधि-व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मेला क्षेत्र में 8 अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के माध्यम से मेला क्षेत्र को 8 वार्ड में बांट कर प्रत्येक वार्ड में एक-एक पशु चिकित्सालय कार्यरत किया जा रहा है। साथ ही सोनपुर का स्थाई पशु चिकित्सालय भी 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। एक पशु एम्बुलेटरी वैन भी तैनात किया गया है। सभी जगह चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
पीएचईडी द्वारा पेयजल एवं अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है। उद्योग विभाग के माध्यम से 21 विधाओं के 63 शिल्पकारों/बुनकरों द्वारा अपने कलाकृति का प्रदर्शन किया जायेगा। ऊर्जा विभाग द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्त्ति हेतु केबल के माध्यम से व्यवस्था की गई है। उनके द्वारा अस्थाई विद्युत कनेक्शन देने हेतु कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांट कर साफ-सफाई हेतु निविदा के माध्यम से एजेंसी को प्राधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था के लिये 21 पुलिस थाना एवं 9 वाच टावर बनाये गये हैं। विधि व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 26 सेक्टर में बांटा गया है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु 40 स्थलों पर ड्रॉप गेट बानाये गये हैं। 380 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
जिलाधिकारी वैशाली ने भी यातायात प्रबंधन को लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त सारण गोपाल मीणा एवं आयुक्त तिरहुत प्रमण्डल एम सरवनन ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त सारण/तिरहुत, जिलाधिकारी सारण/वैशाली, पुलिस अधीक्षक सारण/वैशाली सहित सारण जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।