HomeBREAKINGछपरा के बहुर्चित रसूलपुर के तिहरे हत्याकांड में घटना के 48 वें...

छपरा के बहुर्चित रसूलपुर के तिहरे हत्याकांड में घटना के 48 वें दिन ही दोनों आरोपी न्यायालय द्वारा दोषी करार दिया गया, 5 सितम्बर को सुनाई जाएगी सजा

छपरा के बहुचर्चित रसूलपुर के तिहरे हत्याकांड में घटना के 48 वें दिन ही दोनों आरोपी न्यायालय द्वारा दोषी करार दिया गया, 5 सितम्बर को सुनाई जाएगी सजा

 नये कानून BNS के तहत् जिले में पहला ट्रायल सम्पन्न

एसपी ने विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी सह समाहर्ता के प्रति जताया आभार

सरकारी वकील और एफ एस एल टीम को भी दिया आभार

सारण पुलिस की बड़ी उपलब्धि

 छपरा 03 सितम्बर 2024। सारण जिले के रसुलपुर थानान्तर्गत धानाडीह गांव में गत 17 जुलाई 2024 कोे ग्रामीण तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह के मकान के छत पर 03 लोगो को किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया गया था। इस सम्बंध में रसुलपुर थाना कांड सं0-133/24, दिं0-17.07.2024 धारा-103(1)/109(1)/329(4)/3(5) बी0एन0एस0 दर्ज कर पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम  अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। साथ ही इस घटना से सम्बंधित अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान त्वरित गति से पूर्ण करते हुए 14 दिन में अभियुक्तों के विरूद्ध माननीय न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित कर दिया गया था।

जिला एवं सत्र न्यायालय, सारण द्वारा 13 अगस्त 2024 को इस कांड मे स्पीडी ट्रायल प्रारंभ करते हुए 22वें दिन आज दोनो आरोप-पत्रित अभियुक्तों सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम और अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को धारा-103(1)/ 109(1)/329(4) बी0एन0एस0 के तहत दोषी करार दिया गया है। न्यायालय द्वारा 5 सितम्बर 2024 को इस कांड मे दोष सिद्ध अभियुक्तों को सजा सुनाई जाएगी।

सारण पुलिस द्वारा आदरणीय पुलिस महानिदेशक महोदय, बिहार के 06 मूलमंत्र समय, सार्थक, संवेदनशील, शक्ति, सत्यनिष्ठा एवं स्पीडी ट्रॉयल का अनुपालन करते हुए त्वरित अनुसंधान एवं अन्य कार्रवाईयों को पूर्ण किया गया ताकि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके।

डॉ. कुमार आशीष, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, सारण के नेतृत्व में इस मामले में SIT में डॉ राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय), सारण,  राजकुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, सारण, रंजित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसपी ऑफिस, सारण, पु0नि0 राकेश कुमार सिंह, प्रभारी अभियोजन कोषांग, पुलिस कार्या0, सारण, पु0नि0 विरेन्द्र सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा, सुश्री रत्ना राभा, फॉरेंसिक विशेषज्ञ, सारण, पु0अ0नि0 प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष, रसुलपुर थाना, पु0अ0नि0 रविन्द्र कुमार, अनुसंधानकर्ता, रसुलपुर थाना शामिल रहे।

सारण पुलिस ने अंचलाधिकारी एकमा, श्री दीपक कुमार सिंह, अपर लोक अभियोजक,  श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, लोक अभियोजक, सारण, FSL निदेशक पटना, श्री अमन समीर माननीय जिलाधिकारी सारण एवं श्री पुनीत कुमार गर्ग विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सारण के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है, जिनके द्वारा इस मामले में त्वरित न्याय दिलाने में सारण पुलिस को ससमय अपेक्षित सहयोग प्रदान गया।

डॉ० कुमार आशीष, एस पी छपरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments