मढ़ौरा (सारण) 17 जुलाई 2024। सारण में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मढ़ौरा अंचल परिषद की बैठक में विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आगामी 31 जुलाई को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रो० भूपेश प्रसाद ने किया। बैठक को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि आज जनता महंगाई, बेरोजगारी से बुरी तरह त्रस्त है लेकिन भारत सरकार इसे नियंत्रित करने में विफल रही है।
किसानों के कर्ज को माफ करना, दाखिल खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकना, मढ़ौरा चीनी मिल को चालू करना, 1500 रुपया सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान करना, पैक्स चुनाव हेतु सदस्य बनाने में धांधली को रोकना , सभी गरीबों को राशन कार्ड मुहैया कराना आदि मांगो को लेकर प्रखंड कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाना हमरा परम कर्तव्य है। सभी शाखाओं की बैठक , नुक्कड़ सभा आदि करने का निर्णय भी लिया गया ।
बैठक में अंचल सचिव संजय कुमार सिंह, रजाक हुसैन, भरत राय, संजीव कुमार सिंह, मनोज राय, एस बी राम, विजय कुमार, जमादार राय, संजय कुमार , विष्णुदेव राम, रवि यादव, मिथुन कुमार, विकास कुमार, अशोक राय, मिश्री राम, शिव प्रसाद राय आदि शामिल थे और प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया ।