मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश में चल रहे कार्यों की जानकारी दी है। साथ ही प्रदेश की सियासी हालात के बारे में उन्हें बताया है। सीएम और शाह की मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश में बदलाव की अटकलें शुरू हो गई हैं। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कुछ मंत्रियों के विभाग बदल सकते हैं। इसके साथ ही नए मंत्री बने रामनिवास रावत को भी जल्द ही विभाग मिल सकता है। सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में संगठन महामंत्री शिव प्रकाश से भी मिले हैं।
मुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा, “आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से भेंट हुई। इस अवसर पर प्रदेश के विकास के विभिन्न मुद्दों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।” डॉ यादव ने मुलाकात संबंधी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं।