छपरा 26 सितम्बर 2024: छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सिरिसिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने रात के अंधेरे में एक घर में सो रही महिला और एक किशोरी पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौत हो गई, जबकि किशोरी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है।
ख़बरों के मुताबिक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया गाँव में बुधवार की रात करीब 11:45 बजे हमलावरों ने घर में सो रही महिला और किशोरी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को रिविलगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतका की पहचान सिरिसिया गांव निवासी बद्रे आलम की पुत्री गुलशन खातुन के रूप में हुई है। तो वहीं किशोरी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा लाया गया जहाँ चिकित्सक ने पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है।