सारण, 11 सितंबर: सारण पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 39.10 ग्राम स्मैक बरामद किया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रूपगंज में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान रमाशंकर महतो को 39.10 ग्राम स्मैक और 14,400 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
मामले में रमाशंकर महतो, पिता- हरेन्द्र महतो, ग्राम-रूपगंज, थाना-नगर, जिला-सारण को गिरफ्तार कर इसके पास से स्मैक- 39.10 ग्राम, नगद राशि- 14,400 रुपये बरामद किया गया है।
नगर थाना में इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
#सारणपुलिस #मादकपदार्थ #गिरफ्तारी #छापेमारी