HomeBiharChapraखेल हमें अनुशासन के साथ साथ गिरकर उठने एवं परिस्थितियों से लड़ने...

खेल हमें अनुशासन के साथ साथ गिरकर उठने एवं परिस्थितियों से लड़ने की देता है सीख: अमन समीर

वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 20-24 अगस्त की अवधि में किया जा रहा है। आज जिलाधिकारी अमन समीर ने राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ाकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

छपरा 20 अगस्त, 2024। वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 20-24 अगस्त की अवधि में किया जा रहा है। आज जिलाधिकारी अमन समीर ने राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ाकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमें अनुशासन के साथ साथ गिरकर उठने एवं विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की सीख देता है। खेलों में हार-जीत लगी रहती है परंतु खेल भावना महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को 45 वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने वाली स्थानीय खिलाड़ी तृप्ति कुमारी द्वारा शपथ दिलाया गया।

इस वर्ष प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं के कुल 16 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। एथलेटिक्स, खो-खो, भारोत्तोलन, कबड्डी, योगा वॉलीबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, वुशु, शतरंज, फुटबॉल, ताइक्वांडो, क्रिकेट, हैंडबॉल, रग्बी एवं बॉक्सिंग विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

अलग अलग खेलों का आयोजन अलग अलग निर्धारित स्थलों पर किया जा रहा है तथा इसके लिये अलग अलग संयोजक बानाये गये हैं।

इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधिगण तथा भाग लेने वाले विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments