HomeRegionalBiharबांग्लादेश में उपद्रव-हिंसा को लेकर बिहार में अलर्ट, मोतिहारी में पुलिस और...

बांग्लादेश में उपद्रव-हिंसा को लेकर बिहार में अलर्ट, मोतिहारी में पुलिस और एसएसबी हुई सतर्क

बांग्लादेश में उपद्रव-हिंसा को लेकर बिहार में अलर्ट, मोतिहारी में पुलिस और एसएसबी हुई सतर्क मोतिहारी में नेपाल की सीमा सटी है, जहां से बांग्लादेशियों की घुसपैठ करने की संभावना है। ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। पुलिस के साथ-साथ एसएसबी को सतर्क किया गया है और 24 घंटे निगरानी रखने को कहा गया है। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में उपद्रव और हिंसा को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों सहित मोतिहारी के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और एसएसबी को सतर्क रहने को कहा है। बोर्डर वाले इलाकों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बिहार पुलिस और एसएसबी को तैयार रहने को कहा गया है।

दरअसल, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां हालात बेकाबू हो गए हैं। अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है, जबकि सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि क्या आम और क्या खास, कोई भी सुरक्षित नहीं है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी है। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में कई इमारतों और संस्थानों को आग के हवाले कर दिया है। सीमांचल में बांग्लादेश और बिहार की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। कटिहार और किशनगंज से बांग्लादेश की सीमा सटी हुई है।

मोतिहारी में भी नेपाल की सीमा सटी है, जहां से बांग्लादेशियों की घुसपैठ करने की संभावना है। ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। पुलिस के साथ-साथ एसएसबी को सतर्क किया गया है और 24 घंटे निगरानी रखने को कहा गया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस और एसएसबी अलर्ट मोड में आ गए हैं! जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में गाड़ियों और हर आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। पहचान पत्र देखने के बाद ही किसी को भी भारत में आने की अनुमति दी जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी होने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है। लोग किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी स्थानीय थाना, जिले के एसपी या टोल फ्री नंबर-14432 या डायल 112 पर देने की अपील की है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments