छपरा 24 मार्च 2025। सारण पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गरखा थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, कारतूस और घटना में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना का विवरण:
23/24 मार्च 2025 की रात लगभग 12:00 बजे गरखा पुलिस को सूचना मिली कि अख्तियारपुर गांव के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:
* भीम नट (मढ़ौरा)
* शिव नट उर्फ पागल नट (मढ़ौरा)
* संजीत नट (खैरा)
* विष्णु नट (मढ़ौरा)
* अमर नट (पानापुर)
* आकाश नट (मढ़ौरा)
* समीम मिया (गरखा)
बरामद सामान:
* 2 लोडेड देशी कट्टा
* 1 मोटरसाइकिल
* 2 मोबाइल फोन
* सोने और चांदी के गहने
* 2 लोहे के दाब
* 4750 रुपये नकद
आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अपराधियों में से भीम नट, समीम खान, संजीत नट, शिव नट उर्फ पागल नट, आकाश नट, अमर नट और विष्णु नट का आपराधिक इतिहास रहा है, जिस में पहले भी उनपर कई मामले दर्ज है।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने गरखा थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार अपराधियों की तलाश जारी है।
यह कार्रवाई सारण पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।