छपरा 01 जनवरी 2025। पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी और शराब के सेवन बिक्री भण्डारण निर्माण परिवहन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने और देशी शराब भट्टियों को ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई के विशेष अभियान चलाकर कुल-1322 (तेरह सौ बाईस) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में-05, दहेज हत्या के कांड में-01, हत्या के प्रयास में 42, लूट के कांड में-10, डकैती कांड में-04, आर्म्स अधि० के कांड में-27, एन०डी०पी०एस० एक्ट में-17, अपहरण के कांड में-26, पॉक्सो के कांड में-03, बलात्कार के कांड में-01, एस०सी० एक्ट के कांड में-26, पुलिस पर हमला के कांड में-17, आई०टी० एक्ट में-07, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में 96, चोरी में-05, खनन के कांड में-35, मद्यनिषेध में 616, वारंट में-377 तथा अन्य कांडों में-07 अभियुक्त शामिल हैं।
इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए वारंट-1605 एवं कुर्की-148 का निष्पादन किया गया। पूरे माह के दौरान चलाये गये इस विशेष अभियान में देशी विदेशी स्प्रीट शराब-23,241 ली०, गांजा-59.592 किग्रा, स्मैक-51.86 ग्राम, देशी कट्टा/देशी पिस्टल-14, कारतूस-45, खोखा मैग्जीन-12, मोटरसाईकिल-81, तीन पहिया चार पहिया वाहन-24, भारी वाहन-66, मोबाइल-52, मिट्ठा-50 किग्रा०, बैग-01, नाबालिग लड़की-31, बैट्री-01, टीवी-01, शंख-02, ट्रैक्टर का डाला-02, सी०सी०टी०वी० कैमरा-01, अपहृता-19, आधार कार्ड-01, गैस सिलेंडर-13, गैस चूल्हा-08, बाल्टी-03, ड्रम-03, तसला-07, टब-02, चाकू-05, मवेशी-11, कटर-01, ए0सी0-01, फिज-02, वाशिंग मशीन-01, वी०आई०पी० अटैची-01, कुलर-01, स्टील का बर्तन सेट-01, पंखा-01, मोटर-01, चावल-25 बोरा, जी०पी०एस-01, पावर बैंक-01, तास-01 सेट, महुआ-20 कि०ग्रा०, धारदार हथियार-01, सोने का आभूषण (मंगलसूत्र-01, मांगटीका-01, लॉकेट-01, कनवाली-01 जोड़ा, बिंदिया, टॉप-01 जोड़ा, अंगूठी-02, सिकड़ी-01), चाँदी का आभूषण ((सिक्का-17, पायल-08 जोड़ा, डरकस-02, कजरौट-01, चम्मच-01, कड़ा-03 जोड़ा, अंगूठी-01, बिछिया-07 जोड़ा, पुरानी मुद्रा-3440 रू०, लॉकेट-01 एवं नगद राशि-7,33,790 रूपया बरामद किया गया। जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 57,90,000 रूपया जुर्माना राशि वसूली गई। देशी शराब की-166 भठ्ठीयो को ध्वस्त कर लगभग 80,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब पास विनष्ट किया गया।