मंत्री वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों भारत सरकार निर्मला सीतारमण के द्वारा बेंगलुरु स्थित पीनिया एम एस एम ई (MSME) क्लस्टर से एवं सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम माँझी द्वारा गया से ऑनलाइन माध्यम से भारत के 149 स्थानों पर अवस्थित एम एस एम ई (MSME) कलस्टर को संबोधित किया गया तथा 15 से अधिक स्थानों के साथ एम एस एम ई (MSME) हित लाभकों के साथ वार्तालाप की गई और उनके सर्वांगीण विकास हेतु किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई। इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं राज्य मंत्री एम एस एम ई (MSME) शोभा करनदलजी नें भी बेंगलुरु स्थित पीनिया एम एस एम ई (MSME) क्लस्टर से सभा को संबोधित किया।
बिहार में एकमात्र क्लस्टर परेव (बिहटा) में स्थित है जहाँ 70 से अधिक एम एस एम ई (MSME) हितधारको ने इस मौके पर वितमंत्री के कार्यक्रम में भाग लिय। परेव क्लस्टर पीतल से संबंधित लघुउद्योग के लिए प्रसिद्ध है और यहाँ हर घर में यह कार्य किया जाता है। यह स्थान बिहार में पीतल नगरी के नाम से प्रसिद्ध है।
इस कार्यक्रम का आयोजन परेव में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति, बिहार और सिडबी के सहयोग से आयोजित किया गया तथा इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंधनिदेशक प्रवीण राघवेंद्र महाप्रबंधक एवं संयोजक एस एल बी सी रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक सिडबी अनुभा प्रसाद, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक एस एल बी सी एवं आरसेटी नवल किशोर मिश्रा, उप महाप्रबंधक गया विश्वरंजन आचार्या, क्षेत्रीय प्रबंधक रवि चंद्रा एवं अन्य गणमान्य गया से जुड़े हुए थे।
भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक के वी बंगारराजू परेव स्थित क्लस्टर पर उपस्थित थे। इस मौके पर महाप्रबंधक नॉर्थ बिहार आर नटराजन के साथ उप महाप्रबंधक सिडबी रश्मि रंजन, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक पटना जोरा सिंह, एस एल बी सी के सहायक महाप्रबंधक कुमार रणजीत, क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
मंत्री वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों भारत सरकार निर्मला सीतारमण के द्वारा बेंगलुरु स्थित पीनिया एम एस एम ई (MSME) क्लस्टर से एवं सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम माँझी द्वारा गया से ऑनलाइन माध्यम से भारत के 149 स्थानों पर अवस्थित एम एस एम ई (MSME) कलस्टर को संबोधित किया गया तथा 15 से अधिक स्थानों के साथ एम एस एम ई (MSME) हित लाभकों के साथ वार्तालाप की गई और उनके सर्वांगीण विकास हेतु किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई। इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं राज्य मंत्री एम एस एम ई (MSME) शोभा करनदलजी नें भी बेंगलुरु स्थित पीनिया एम एस एम ई (MSME) क्लस्टर से सभा को संबोधित किया।
बिहार में एकमात्र क्लस्टर परेव (बिहटा) में स्थित है जहाँ 70 से अधिक एम एस एम ई (MSME) हितधारको ने इस मौके पर वितमंत्री के कार्यक्रम में भाग लिय। परेव क्लस्टर पीतल से संबंधित लघुउद्योग के लिए प्रसिद्ध है और यहाँ हर घर में यह कार्य किया जाता है। यह स्थान बिहार में पीतल नगरी के नाम से प्रसिद्ध है।
इस कार्यक्रम का आयोजन परेव में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति, बिहार और सिडबी के सहयोग से आयोजित किया गया तथा इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंधनिदेशक प्रवीण राघवेंद्र महाप्रबंधक एवं संयोजक एस एल बी सी रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक सिडबी अनुभा प्रसाद, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक एस एल बी सी एवं आरसेटी नवल किशोर मिश्रा, उप महाप्रबंधक गया विश्वरंजन आचार्या, क्षेत्रीय प्रबंधक रवि चंद्रा एवं अन्य गणमान्य गया से जुड़े हुए थे।
भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक के वी बंगारराजू परेव स्थित क्लस्टर पर उपस्थित थे। इस मौके पर महाप्रबंधक नॉर्थ बिहार आर नटराजन के साथ उप महाप्रबंधक सिडबी रश्मि रंजन, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक पटना जोरा सिंह, एस एल बी सी के सहायक महाप्रबंधक कुमार रणजीत, क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।