HomeRegionalBiharएनटीपीसी काँटी में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ...

एनटीपीसी काँटी में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

एनटीपीसी काँटी में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मधु एस, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी काँटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि मधु एस द्वारा झंडोतोलन के साथ किया गया। तत्पश्चात केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के जवान, अग्निशामक सुरक्षा बल, नगर सुरूक्षा बल एवं डीएवी स्कूल के बच्चों की परेड टुकड़ियां ने सलामी दी एवं उत्कृष्ठ परेड का प्रदर्शन किया।

अपने सम्बोधन में मधु एस ने सभी उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं देश के स्वतन्त्रता सेनानियों को याद किया जिनके बलिदान स्वरूप भारत एक गणतंत्र राष्ट्र के रूप में विश्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान कायम कर रहा है। परियोजना प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी सन 1975 से देश के विकास में सतत् अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने एनटीपीसी के महत्वपूर्ण उपलब्धियों को याद करते हुए बताया कि कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 76074 मेगावॉट है। वर्ष 2032 तक 130 गीगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है।

इस अवसर पर एनटीपीसी काँटी की प्रमुख उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला और प्रचालन एवं अनुरक्षण, सुरक्षा, पर्यावरण, सामाजिक नैगमिक दायित्व और अन्य सभी विभाग के कर्मचारियों को उनके निरंता सहयोग के लिए धन्यवाद् कहा। ध्वजारोहण के तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत डीएवी स्कूल, बाल भवन और अन्य समूह के बच्चों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए।

इसी प्रकार प्रसाशनिक भवन में भी तापस साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), द्वारा ध्वजारोहण कर उपस्थित कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गयी। इस अवसर एनटीपीसी काँटी के वरिष्ठ अधिकारियों ने समारोह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को कार्यकारी निदेशक ने मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित किया गया। सीआईएसएफ, सुरक्षा बल, बल भवन, कर्मचारियों, इत्यादि को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तापस साहा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)), डॉ महेशकुमार सुथार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments