HomeRegionalBiharअध्यक्ष पद पर 42 तथा प्रबंध कार्यकारणी समिति सदस्य पद पर 221...

अध्यक्ष पद पर 42 तथा प्रबंध कार्यकारणी समिति सदस्य पद पर 221 उम्मीदवारों ने कराया हैं नामांकन

प्रखण्ड के ग्यारह पंचायत में पैक्स अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रकिया प्रारंभ हो चुकी हैं। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों की होने वाली चुनावी प्रक्रिया के तहत बुधवार को विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।

प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी सह तरैया बीडीओं विभु विवेक ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 उम्मीदवार व प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए 79 उम्मीदवारों ने अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर 1 महिला और 7 पुरुष कुल 8 उम्मीदवार व प्रबंध कार्यकारणी समिति सदस्य पद पर विभिन्न कोटियों से 79 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रकिया 11 नवम्बर से 13 नवम्बर निर्धारित था। जिस दौरान 13 नवम्बर को अंतिम समय तक विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद पर कुल 42 एवं प्रबंध कार्यकारणी समिति सदस्य पद पर 221 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराया हैं। वही सम्बंधित पंचायतों में नामांकन और नाम वापसी के बाद 26 नवम्बर को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई हैं। मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ज्ञान रंजन, मनरेगा पीओं वजीउल्लाह खां, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी काजल तिवारी, आईटी मैनेजर प्रमोद रंजन, कृषि सलाहकार चितरंजन पाठक, समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments