छपरा 03 अक्टुबर 2024। छपरा से एक बड़ी ख़बर है जहाँ फ्लिपकार्ट कंपनी के हब स्टोर से बाई सवार 4 अपराधियों द्वारा 3 लाख 88 हजार रुपये लूट लिए गये हैं। पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी और रुपयों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस के अनुसार 02 अक्टुबर को छपरा गरखा थानान्तर्गत फ्लिपकार्ट कम्पनी के हब स्टोर पर समय करीब 08ः00 बजे 02 मोटर साईकिल सवार 04 अज्ञात अपराधियोें के द्वारा 3,88,000 (तीन लाख, अट्ठासी हजार) रू0 के लूट लिया गया।
इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर गड़खा थाना कांड सं0- 628/24, दिनांक-03.10.24, धारा-309(6) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया है तथा इसमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं पैसों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में SIT टीम गठित किया गया है। गठित टीम के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।