◆ विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया स्वागत
तरैया,(सारण)। प्रखंड के तरैया बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस चौक के समीप मंगलवार को बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बैंड-बाजा व फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का ढोल-नगाड़ा और बैंड बाजे की धुन पर फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, बिहार बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
जानकारी देते हुए तरैया विधायक जनक सिंह ने बताया कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सारण प्रमंडल के दौरे पर निकले हुए थे, जो कि आगामी 30 मार्च को गोपालगंज में भारत सरकार के गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आगमन हो रहा है। उसी की तैयारी की जायजा लेकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष गोपालगंज से पटना लौट रहे थे।
इसी क्रम में तरैया बाजार पर फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। मौके पर मंडल अध्यक्ष डॉ मेवालाल सहनी, पीयूष रंजन, गुड्डू सिंह कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, रामाधार सिंह, सुरेश सिंह, उज्जवल सिंह सेमत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।