Reported by: Ranjan Shrivastwa
छपरा 27 जून 2024। बंगाल से कोल्ड ड्रिंक्स चोरी मामले में तरैया व बंगाल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तरैया व इसुआपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों में छापेमारी कर चोरी के 650 कार्टून कोल्ड ड्रिंक्स के साथ तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तरैया थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गांव निवासी के शक्ति राय का पुत्र पवन कुमार तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र सिसवां गांव निवासी चंदेश्वर राय का पुत्र धीरज कुमार व धामा परसा के कृष्णा राय का पुत्र शैलेन्द्र कुमार बताया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की बंगाल के एक व्यापारी का 15.61 लाख रूपये मूल्य की 3400 कार्टून कोल्ड ड्रिंक्स ट्रांसपोर्ट वाले उसके ठिकाने पर सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच ट्रक कोल्ड ड्रिंक्स सहित चोरी हो जाती है। जिसके संबंध में न्यू जलपाई गुड़ी थाना कांड संख्या-604/24 दिनांक 21 जून 2024 को दर्ज की गई थी।
बंगाल पुलिस ने कांड के अनुसंधान के दौरान पाया की कोल्ड ड्रिंक्स लोडेड ट्रक का लोकेशन 18 जून को मुजफ्फरपुर है। उसके बाद लोकेशन ट्रेसलेश है। जांच पड़ताल के दौरान बंगाल पुलिस तरैया पहुंची और तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी के दौरान उक्त कार्रवाई की और चोरी की गई कोल्ड ड्रिंक्स को बरामद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ बंगला लेकर चली गई है।