अररिया में एक करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी शराब के साथ राजस्थान के दो तस्कर गिरफ्तार, जूट लदे ट्रक में शराब की हो रही थी तस्करी, अरुणाचल प्रदेश से फारबिसगंज जा रही थी शराब की खेप, जोकीहाट में पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
अररिया के जोकीहाट में पुलिस ने जूट लदे ट्रक से एक करोड रुपए से अधिक मूल्य के 4,275 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है। अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि शराब की यह बड़ी खेप अरुणाचल प्रदेश से फारबिसगंज जा रही थी। पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। एसपी अमित रंजन ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है।