छपरा 29 जुलाई 2024: सारण साइबर थाने ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने और रंगदारी मांगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, शनि भूषण नामक आरोपी ने एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की थी और पीड़िता से फिरौती मांग रहा था। इस मामले में सारण साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने 28 जुलाई को आरोपी शनि भूषण को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
सारण पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक, हिंसक या भ्रामक सामग्री साझा न करें। उन्होंने कहा कि ऐसा करना दंडनीय अपराध है। पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रख रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
इस अभियान में अमन, पुलिस उपाधीक्षक – सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना, पु०अ०नि० निरंजन कुमार, साइबर थाना एवं थाने के अन्य कर्मी शामिल रहे।