Reported by: Rishikesh Kumar
नालंदा 2 अगस्त 2024। इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां बिहार शरीफ थाना क्षेत्र इलाके के कागजी मोहल्ला रांची रोड पर विशाल ताड़ का पेड़ दो मोटरसाइकिल सवार युवक पर गिर पड़ा। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
दरअसल दोनों युवक लैपटॉप को बनवाने के लिए मोहम्मद सजाउल अपने दोस्त शाहबाज के साथ मोटरसाइकिल से अस्पताल चौक आया था। लैपटॉप बनवाने के बाद दोनों अस्पताल चौक से अपने घर इमादपुर की ओर जा रहे थे तभी कागजी मोहल्ला रांची रोड में आंधी तूफान के कारण विशाल ताड़ का पेड़ दोनों मोटरसाइकिल सवार युवक पर गिर गया। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी परिजन काफी उग्र हो गए और अस्पताल चौक को जामकर प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। घटना की जानकारी होने पर नगर आयुक्त एसडीएम अभिषेक पलासिया बिहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन स्थानीय लोगों का उग्र गुस्से को देखकर नंगे पांव प्रशासन को लौटना पड़ा। फिलहाल इलाके में स्थित तनावपूर्ण बनी हुई है।