लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम आज घोषित होंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। कुल 542 सीटों के लिए आज मतगणना होनी है। साथ ही बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए आज रिजल्ट घोषित होंगे। राजधानी पटना की दो लोकसभा सीटें पटना साहिब और पाटलिपुत्र सीट के लिए एएन कॉलेज में मतगणना होगी।
सबसे पहले पोस्टल वैलेट पेपर की गिनती होगी उसके आधे घंटे बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी। पटना सहित बिहार में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। पूरे पटना जिले में धारा-144 लागू है। पूरे देश में पुलिस की जबरदस्त पहरा है।